श्री पुणे बॉडीबिल्डिंग पर्तिस्पर्धा 2021
आपलोगों को पता होगा ही कि कल 20 दिसंबर 2021 को पुणे श्हर
मैं एक बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन हुवा था यह बॉडीबिल्डिंग कॉम्पिटिशन प्रतेक वर्ष होता हैं यह प्रतियोगिता मै एक नया चेहरा सामने आया है जो कि इस बार गोल्ड मेडलिस्ट रहा । अभी तक कुछ साफ पता नही चल पाया है कि इनका नाम क्या है सारे प्रतियोगी कड़ी मेहनत के साथ स्टेज पे आये थे लेकिन जिस नए प्रतियोगी ने इस प्रतियोगिता को जीता है उसके बारे मैं किसी को कोई जानकारी नही थी आते के साथ ही उसने जजो को अपनी और आकर्षित कर लिया । उनके बॉडी के हर एक मसल्स साफ साफ और सही साइज मैं देखने को मिल रहा था । यह प्रतियोगिता 83 किलोग्राम के प्रतियोगी के द्वारा खेल गया था। इस प्रतियोगिता के बारे मैं जैसे ही और जानकरी हाथ लगती है मै आपको इसके बारे मैं जानकरी प्रदान कर दूँगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें